रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद अम्बेडकर नगर । परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम के तहत उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र), अयोध्या राजकुमार सिंह एवं
सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), अयोध्या विश्वजीत प्रताप सिंह द्वारा दिनांक 22 दिसम्बर 2025 को उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, अम्बेडकर नगर का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से उपस्थित पाये गये। अधिकारियों द्वारा कार्यालय कार्यप्रणाली, अभिलेखों एवं व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
ई-रिक्शा डीलरों व ड्राइविंग स्कूलों के साथ बैठक निरीक्षण के उपरान्त उप परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा जनपद अम्बेडकर नगर के ई-रिक्शा डीलरों एवं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल संचालकों के साथ पृथक-पृथक बैठक की गई।
बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये गये कि – ई-रिक्शा का विक्रय एवं पंजीकरण मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही किया जाये। ई-रिक्शा क्रेताओं को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु प्रेरित किया जाये।
के संबंध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अम्बेडकर नगर से जानकारी प्राप्त की गई। दोनों डीटीसी परियोजनाओं की लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) इसी माह समाप्त होने के बावजूद निर्माण कार्य अधूरा पाए जाने पर उप परिवहन आयुक्त महोदय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
निर्देश दिये गये कि जनपद में निर्माणाधीन दोनों ड्राइविंग टेस्टिंग सेन्टरों का कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाये, अन्यथा कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। निरुद्ध वाहनों की अधिकता पर सख्त निर्देश
कार्यालय परिसर में निरुद्ध वाहनों की अत्यधिक संख्या देख उप परिवहन आयुक्त महोदय ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि – एआरटीओ एवं आर०आई० द्वारा निरुद्ध
वाहनों से संबंधित नीलामी की समस्त औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण की जायें। नियमानुसार नीलामी कराकर कार्यालय परिसर को व्यवस्थित किया जाये। कर बकाया व फिटनेस फेल वाहनों पर कड़ा रुख
उप परिवहन आयुक्त द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री सत्येन्द्र कुमार यादव को निर्देशित किया गया कि – कर बकाया वाहनों के स्वामियों को शत-प्रतिशत मांगपत्र जारी किया जाये।
निर्धारित अवधि पूर्ण होने पर वसूली पत्र जारी किये जायें। फिटनेस फेल वाहनों के स्वामियों को नोटिस भेजकर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। कार्यालय की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाये।
शीतकाल में सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विश्वजीत प्रताप सिंह ने कहा कि शीतकाल में कोहरा एवं कम दृश्यता के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।
इस संबंध में एआरटीओ को निर्देश दिये गये कि – वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाये। सड़क दुर्घटनाओं एवं मृतकों की संख्या में कमी लाने हेतु सख्त प्रवर्तन कार्यवाही की जाये।
जारीकर्ता सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अम्बेडकर नगर कार्यालय – उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, अम्बेडकर नगर – संख्या: 1012 / सा०प्रशा० / प्रेस विज्ञप्ति / 2025 दिनांक 22 दिसम्बर, 2025 प्रतिलिपि सूचनार्थ प्रेषित उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र), अयोध्या।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), अयोध्या। उप निदेशक सूचना, अयोध्या मण्डल – जनहित में प्रकाशन हेतु। जिला सूचना अधिकारी, अम्बेडकर नगर दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशन हेतु।



