रिपोर्ट News10plus मोहम्मद राशिद
अम्बेडकरनगर ! टांडा। नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ तथा उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिशासी अधिकारी नीरज गौतम के
निर्देश पर आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को टांडा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 मोहल्ला कस्बा पूरब में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत वार्ड की गलियों, मार्गों व नालियों की गहन सफाई कराई गई। साथ ही कीटनाशक व एंटी-लार्वा दवाओं का छिड़काव, तथा खाली पड़ी ज़मीनों की सफाई कर कूड़ा हटवाया गया।
नगर पालिका टीम ने वार्डवासियों को स्वच्छता बनाए रखने एवं सहयोग करने के लिए जागरूक भी किया। बताया गया कि प्रतिदिन नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान और फॉगिंग का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है।
अभियान के दौरान अवर अभियंता जलकल आशीष कुमार चौहान, सफाई नायक, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद हुसैन, परवेज अहमद (सफाई नायक) सहित नगर पालिका के सफाई कर्मी उपस्थित रहे।



