News10plus एडिटर इन चीफ एम.राशिद-एस.
अम्बेडकरनगर ! 28 अक्टूबर 2025 को जनपद के टांडा क्षेत्र में स्थित अलहदादपुर ईदगाह परिसर में फात्मा गर्ल्स इंटर कॉलेज में सोमवार की रात्रि में भारत स्काउट एवं गाइड, उत्तर प्रदेश का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम कॉलेज की प्रधानाचार्या सुश्री नूरजहां सिद्दीकी के कुशल संयोजन एवं निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में टांडा क्षेत्र के लगभग 10 विद्यालयों के 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन भारत स्काउट एवं गाइड टीम के चीफ बादल विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि यह पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर है, जिसमें प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश स्तर का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाणपत्र उन्हें सरकारी नौकरियों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में पांच अंकों की छूट का लाभ दिलाएगा।
बादल विश्वकर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविर युवाओं में अनुशासन, सेवा भावना एवं राष्ट्रप्रेम की भावना को विकसित करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर बच्चों को देश और समाज के प्रति समर्पण की सीख देता है, जिससे वे भविष्य में उत्तम नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला सिंखला आयोग के बलराम राजभर ने कहा कि भारत में स्काउटिंग आंदोलन के महानायक लॉर्ड बेडन पावेल (Lord Baden-Powell) थे। उन्होंने ही विश्व स्तर पर स्काउट आंदोलन की नींव रखी और भारत यात्रा के दौरान यहां के युवाओं को अनुशासन, सेवा भावना व आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
शिविर के दौरान बच्चों ने प्रार्थना, झंडारोहण, प्रतिज्ञा, मार्च ड्रिल, नाटक, पैशन, लोकगीत समेत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सुश्री नूरजहां सिद्दीकी, बलराम राजभर, बादल विश्वकर्मा, एवं 10 विद्यालयों से आये सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ रात्रि 9 बजे हुआ तथा यह कार्यक्रम रात्रि लगभग 11 बजे तक उत्साहपूर्वक चलता रहा।




Dewabetvn8 – Heard good things. Thinking of throwing a few bucks in and seeing how it goes. The graphics look pretty slick to be fair! Check it out for yourselves: dewabetvn8
Just gave hackerslotpg a whirl! Not bad, decent graphics and a few lucky spins. Gonna check it out again later I think. hackerslotpg