रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर । जनपद के मेडिकल कॉलेज से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। शनिवार, 25 अक्टूबर को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्ज़ामिनेशन
(NBE) की टीम ने मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग (Orthopedic Department) का औपचारिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के इस चरण के पूरा होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि
प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव के प्रयासों से जल्द ही कॉलेज में तीन वर्षीय डीएनबी (DNB) पीजी पाठ्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है।
मेडिकल कॉलेज के लिए नई उपलब्धि
सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कर ली हैं। अब केवल अंतिम स्वीकृति शेष है। इस पाठ्यक्रम की शुरुआत के साथ ही
मेडिकल कॉलेज के सभी क्लिनिकल विभागों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स उपलब्ध हो जाएंगे। यह न केवल कॉलेज के लिए बल्कि पूरे अंबेडकरनगर जनपद के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव का विज़न
प्रधानाचार्य डॉ. यादव का उद्देश्य है कि मेडिकल कॉलेज को शिक्षा, शोध और सेवाओं के क्षेत्र में प्रदेश के अग्रणी संस्थानों में शामिल किया जाए।
उनका कहना है – “कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।”
यह कहावत अब हकीकत में बदलती नज़र आ रही है।
जिले को मिलेगा बड़ा लाभ
इस नई पहल से जिले के मेडिकल छात्रों को उच्चस्तरीय चिकित्सा शिक्षा का अवसर मिलेगा और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त होंगी। साथ ही यह कदम अंबेडकरनगर को मेडिकल एजुकेशन के हब के रूप में नई पहचान दिलाएगा।
मेडिकल कॉलेज, अंबेडकरनगर 25 अक्टूबर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्ज़ामिनेशन (NBE) प्रमुख प्रयास: प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव।



