रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा परियोजना में सतर्कता विभाग के तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को
धूमधाम से किया गया। यह सप्ताहव्यापी कार्यक्रम 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत पारदर्शिता, निष्ठा और उत्तरदायित्व को प्रोत्साहित करने वाले कई आयोजन किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना के विभिन्न कार्यस्थलों पर सत्यनिष्ठा शपथ समारोहों से हुई। प्रशासनिक भवन में आयोजित मुख्य समारोह में कार्यकारी निदेशक श्री जयदेव परिदा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (सतर्कता) एस. सी. सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति में ईमानदारी, पारदर्शिता और जिम्मेदारी की भावना को सशक्त करना है।
सिंह ने बताया कि इस दौरान कर्मचारियों, सीआईएसएफ (CISF) जवानों, टाउनशिप परिसर स्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा महिलाओं के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस वर्ष का थीम
“सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” यह संदेश देता है कि अगर हर नागरिक ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपना दायित्व निभाए, तो एक भ्रष्टाचार-मुक्त समाज की स्थापना संभव है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों ने पारदर्शिता और निष्ठा के मूल्यों को जीवन में अपनाने का संकल्प दोहराया।



