रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार के निर्देशन में अपराध नियन्त्रण एवं तलाश वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में
क्षेत्राधिकारी नगर नितीश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.10.2025 को कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर मोबाइल फोन छीन लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत
मुकदमा अपराध संख्या – 817/25 धारा-318(4)/303(2) BNS में माल मुल्जिम की तलाश में मुबारकपुर पुलिया पर चेकिंग के दौरान 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व 5 नफर बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
अभियुक्तों का विवरण
प्रिन्स कुमार पुत्र स्वर्गीय रामनाथ निवासी मिझौडा मील थाना अहिरौली जनपद अम्बेड़करनगर हालपता काशीराम आवास थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेड़करनगर उम्र-19 वर्ष,आकाश पाण्डेय पुत्र हरि
नारायण पाण्डेय निवासी कोटवा महमदपुर थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र-19 वर्ष,आदित्य कुमार पुत्र फागूलाल निवासी अहिराना इल्तिफातगंज रोड निकट लॉ कॉलेज थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र-19 वर्ष
बरामदगी का विवरण
एक मोबाइल रियलमी काले रंग की बरामद हुई
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम श्रीनिवास पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर, उपनिरीक्षक अजय कुमार, उपनिरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी,
हेड कांस्टेबल अभयराज, हेड कांस्टेबल कपिलदेव यादव, हेड कांस्टेबल, अरविन्द सरोज प्रथम, हेड कांस्टेबल लालजी पाल, कांस्टेबलअरविन्द कुमार, कांस्टेबल उपेन्द्र यादव, कांस्टेबल अरूण पाल, कांस्टेबलअत्र कुमार, कांस्टेबल मंयक कुमार



