Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

रक्तदान—महादान!”: रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में सफल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। रक्त केन्द्र में B पॉजिटिव ग्रुप की कमी की सूचना मिलते ही मानवता की मिसाल पेश करते हुएरेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में यूथ आइकॉन एवं राज्य प्रबंध समिति सदस्य प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।

शिविर की शुरुआत समाजसेवा के जज़्बे और मानवता के संदेश के साथ हुई। कुल 10 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 6 युवाओं – पन्तलाल, अंकित जायसवाल, मनोज कुमार वर्मा, निरपेंद्र, विंदराज और यशवंत ने स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना, युवाओं में मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत बनाना था।

कार्यक्रम में डॉ. जे.पी. यादव, डॉ. श्वेता, डॉ. मुकेश एवं काउंसलर दीपक नाग की सक्रिय भागीदारी रही। एकत्रित रक्त यूनिट ज़रूरतमंद मरीजों एवं आपातकालीन स्थितियों में जीवनरक्षक सिद्ध होगी।अपने उद्बोधन में आयोजक  प्रवीण गुप्त ने कहा –

“रक्तदान केवल जीवनदान नहीं, बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। इससे किसी का जीवन बचता है और समाज में करुणा व जिम्मेदारी की भावना मजबूत होती है।”

उन्होंने बताया कि युवान फाउंडेशन और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त प्रयासों से अब तक सैकड़ों युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदाता के रूप में तैयार किया जा चुका है और यह जनसेवा अभियान निरंतर जारी है।

चिकित्सा अधिकारियों ने भी रक्तदान के वैज्ञानिक और स्वास्थ्यवर्धक लाभों पर प्रकाश डालते हुए हर स्वस्थ व्यक्ति से नियमित रक्तदान करने की अपील की।

शिविर की सफलता में रेड क्रॉस टीम, युवान फाउंडेशन के स्वयंसेवक,स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा विभाग का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 B पॉजिटिव ग्रुप की कमी को दूर करने में युवाओं की अहम भूमिका समाजसेवा और मानवीय भावना से ओतप्रोत आयोजन युवान फाउंडेशन और रेड क्रॉस का सतत “रक्तसेवा अभियान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!