रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर । थाना कोतवाली टांडा पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने महिला सुरक्षा के तहत एक सराहनीय पहल की। टीम ने नगर क्षेत्र में स्कूल जाती हुई बालिकाओं एवं आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाली महिलाओं को जागरूक किया।
पुलिसकर्मियों ने मौके पर महिला हेल्पलाइन, डायल 112, 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्प डेस्क) समेत अन्य सुरक्षा सेवाओं की जानकारी दी। साथ ही पंपलेट वितरित कर महिलाओं को अपने अधिकारों और सुरक्षा उपायों के प्रति सजग रहने की अपील की।
एंटी रोमियो टीम ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस अभियान से छात्राओं और महिलाओं में आत्मविश्वास और सुरक्षा का संदेश गया।



