रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर। विद्युत वितरण खंड टांडा के अंतर्गत आने वाले वीआईपी फीडर सदलघाट में शुक्रवार को 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई।
खराबी की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों –अधिशासी अभियंता मोहित कुमार, एसडीओ वीरेंद्र शुक्ला, जेई कृष्णा कुमार तिवारी, जेई विकास नाविक एवं टीजी-2 विवेक यादव – को दी गई।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए जेई कृष्णा कुमार तिवारी के निर्देशन में सीनियर लाइनमैन वकार मेहदी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का निरीक्षण किया।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए पिंजड़ा ट्रांसफार्मर को तत्काल स्थापित कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। उक्त अवसर पर बिजली विभाग की टीम में शामिल रहे अनिल कुमार, रिजवान आरिफ, विनय सहित अन्य विद्युत कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा।
स्थानीय समाजसेवी काशिफ अहमद
अंसारी (नैपुरा, टांडा),संस्थापक – पंख (उड़ान एक उम्मीद की), ने उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने के लिए विभागीय अधिकारियों और समूची टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।




789banca, huh? Sounds intriguing. I’ve heard some whispers about this site. It’s a bit of a newcomer, so be careful, but potentially worth a peek. Always play responsibly, and Good luck out there! Check them out: 789banca