रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। जनपद के थाना बसखारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घेरवा भरौचा में बीती रात गुरुवार 23 अक्टूबर 2025 को एक 35 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, विवाहिता की तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का विवाह करीब 15 वर्ष पूर्व संजय निषाद से हुआ था।
वहीं, मृतका के मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पुत्री को खाने में ज़हर देकर मौत के घाट उतारा गया। परिजनों ने थाना बसखारी में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामले की जानकारी मिलते ही बसखारी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
घटना के संबंध में सीओ सिटी अकबरपुर नितीश कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



