रिपोर्ट News10plus पर एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर! दीपावली के पंच महापर्वों में से एक भाई दूज का पर्व आज पूरे देश के साथ-साथ जनपद अंबेडकरनगर में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व भाई–बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इसे यमद्वितीया भी कहा जाता है,
क्योंकि धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन यमराज ने अपनी बहन यमी (यमुना) के घर जाकर भोजन किया था। तभी से यह पर्व भाई–बहन के स्नेह का प्रतीक बन गया।
भाई दूज और आगामी छठ पूजा पर्व को देखते हुए नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष शबाना नाज़ के निर्देश पर नगर क्षेत्र में स्वच्छता और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
सुबह से ही सफाई नायक मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सुहैल, तथा नगर पालिका कर्मचारी मोहम्मद हुसैन के नेतृत्व में नगर के प्रमुख धार्मिक स्थलों – विशेषकर हनुमानगढ़ी और सरयू घाट – पर सफाई, पेयजल तथा प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि स्वच्छता या व्यवस्था में किसी तरह की शिकायत मिलती है तो जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
भाई दूज के साथ-साथ छठ पूजा के पर्व को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा संपूर्ण नगर में स्वच्छता, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं।
भाई दूज के पर्व पर टांडा नगरक्षेत्र के सरयू तट के निकट प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर हुनुमानगढ़ी धार्मिक स्थल पर श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे जहां सरयू नदी में मूर्तियां भी विसर्जित की गई सरयू घाट पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर सरयू नदी में लगाई आस्था की डुबकी।



