तमंचा-कारतूस संग दबोचा गया मो. रज्जाक,पैर में लगी गोली, आपराधिक इतिहास खंगाला
अम्बेडकरनगर ! 26 सितम्बर 2025। अंबेडकरनगर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम ने गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त मो. रज्जाक पुत्र बुलाकी निवासी बंजारा टोला, लोरपुर ताजन को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
घटना का विवरण
दिनांक 24.09.2025 को थाना अकबरपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 731/2025 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बंजारा टोला से लोरपुर ताजन चौराहे की ओर पैदल जा रहा है और फरार होने की फिराक में है।
सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। रात करीब 10 बजे तक्षशिला एकेडमी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। टॉर्च की रोशनी डालकर रोकने का इशारा करने पर वह व्यक्ति कच्चे रास्ते से रेलवे ट्रैक की ओर भागा और
पुलिस टीम पर गोली चला दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। तुरंत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी की पहचान मोहम्मद रज्जाक उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई।
बरामदगी
एक अदद देशी तमंचा .315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर आपराधिक इतिहास, मुकदमा अपराध संख्या 495/2016 – धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 379/411 भा.दं.वि.
मुकदमा अपराध संख्या 731/2025 – धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, मुकदमा अपराध संख्या – धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तारी का विवरण
स्थान: लोरपुर ताजन चौराहे से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक की ओर, तारीख: 25.09.2025 समय: 22:05 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
श्रीनिवास पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली अकबरपुर उपनिरीक्षक यादव राजेश रामदेव हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद प्रचेता, हेड कांस्टेबल महेंद्र राम, कांस्टेबल दिनेश कुमार,
अकबरपुर पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि अपराधियों को अब जनपद अंबेडकरनगर में पनाह नहीं मिलेगी। लगातार मिल रही ऐसी सफलताओं से पुलिस की सख्ती और मुस्तैदी साफ झलक रही है।



