अम्बेडकरनगर ! में दिनांक 06.07.2025 को श्रीमती ट्विंकल झा अध्यक्षा वामासारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए
एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में उन बच्चों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।

मेधावी बच्चों का उत्साहवर्धन
श्रीमती ट्विंकल झा ने अपने संबोधन में कहा, “पुलिस कर्मियों के बच्चे न केवल अपने माता-पिता की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की मिसाल हैं, बल्कि अपनी मेहनत और प्रतिभा से समाज के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन रहे हैं।
इन मेधावी बच्चों की उपलब्धियां हमें गौरवान्वित करती हैं।” उन्होंने कहा कि वामासारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर ऐसे प्रयासों के माध्यम से पुलिस परिवारों के बच्चों को हर संभव सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पुरस्कार वितरण समारोह
समारोह में मेधावी बच्चों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए और उनके परिजनों को पुष्पगुच्छ और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती ट्विंकल झा ने कहा कि पुलिस परिवारों के बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी है, ताकि वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें।
वामासारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर की पहल
उत्तर प्रदेश वामासारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर जो पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए समर्पित संगठन है, ने इस पहल के माध्यम से मेधावी छात्र-छात्राओं की शैक्षिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने का सराहनीय प्रयास किया।



