रिपोर्ट एडिटर News10plus मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर ! 27 अगस्त 2025।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं एवं 13 फार्मासिस्टों को प्रदेशभर में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण जनपद अंबेडकर नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में भी किया गया।
जिला स्तरीय समारोह का आयोजन आईसीडीएस विभाग द्वारा किया गया, जिसमें विधान परिषद सदस्य डॉ. हरिओम पाण्डेय, कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा (साधूराम वर्मा) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला,
मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के. सिंह मौजूद रहे। इसी अवसर पर जनपद की 84 नवचयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
डॉ. हरिओम पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि आईसीडीएस विभाग यशोदा की भूमिका निभा रहा है, जो नन्हें बच्चों और माताओं के भविष्य को सुरक्षित व संवारने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में
निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। हाल ही में जिले की 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे और आज 84 महिलाओं को मुख्य सेविका के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने नव नियुक्त सेविकाओं को शुभकामनाएं देते हुए अपने कार्यों में निष्ठा व समर्पण की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा कि सभी सेविकाएं अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता, जिम्मेदारी और ईमानदारी से करें, तभी आईसीडीएस विभाग की योजनाओं का वास्तविक लाभ आमजन तक पहुँच सकेगा।



