रिपोर्ट – News10plus.com एडिटर इन चीफ
अंबेडकरनगर ! जिले के विकास खंड जहाँगीरगंज में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 256 युवक-युवतियों ने सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का वादा किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरिओम पांडे और विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व विधायक अनीता कमल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। समारोह में विकास खंड जहाँगीरगंज के 119, विकास खंड रामनगर के 116, नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के 8
और नगर पंचायत जहाँगीरगंज के 13 जोड़े शामिल थे। प्रशासन की ओर से नवविवाहित जोड़ों को जेवर और गृहस्थी का सामान दिया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसके लिए चिन्हित किए गए जोड़ों व उनके परिजन सुबह से ही ब्लॉक पर पहुंचने लगे थे।
मुख्य अतिथियों का स्वागत करने के बाद तैयार किए गए मंडप में जोड़ों को बिठाया गया और पुरोहितों ने रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न कराया। प्रशासन की ओर से नवविवाहित जोड़ों को जेवर व गृहस्थी का सामान दिया गया।
इसके बाद दूल्हनों की विदाई की गई। बर बधू ने एक दूसरे के पे हाथ रख कर साथ जीवन भर रहने कसम खाई। जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज ब्लॉक समाज कल्याण अधिकारी चन्र्द भूषण ने बताया कि सामूहिक विवाह के सफल आयोजन पर
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया।और कहा कि नवविवाहित जोड़ों को जेवर व गृहस्थी का सामान दिया गया।ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बुधवार को ब्लॉक में ही किया गया था
कार्यक्रम का संचालन कर रही डा. सहायक अध्यापिका प्रियंका तिवारी स्कूल जी जी आई सी कुर्की बाजार ।इस मौके पर। ऐडियो पंचायत योगेंद्र नाथ सिंह ग्राम पंचायत सचिव जहांगीरगंज कृष्ण कुमार वर्मा प्रदीप कुमार अनुप मिश्र आदित्य कुमार
मांडवी उपाध्याय विकास खण्ड़ रामनगर के ग्राम पंचायत सचिव कमलेश निषाद अशोक कुमार मौर्य, सफाई कर्मी दिलीप कुमार मनोज कुमार रमेश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर कौशलेन्द्र कुमार गिरीजेश कुमार,मनोज कुमार अंकुर कुमार नगर पंचायत जहांगीरगंज विनय कुमार द्विवेदी अधिशासी अधिकारी ,
कार्यलय सहायक दिनेश कुमार एवं नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरासिया कार्यलय सहायक गुलाब रजनीकांत अंकित सिंह राजेश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन,
आश्रम पध्दति विद्यालय के अध्यापिका ममता माध्वीय सिंह संगीत साहित अनेकों ग्राम पंचायत के प्रधान व ग्राम प्रधान रामचंद्र पतिराम, दोनो ब्लॉक के कर्मचारी व दोनो नगर पंचायत के कर्मचारी एव बर बधू के माता-पिता मौजूद रहे।