रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। दिनांक 25 सितम्बर 2025 को 16 दिवसीय लोककल्याण मेला के अंतर्गत नगर पालिका परिषद टांडा के सभागार कक्ष में पी.एम. स्वनिधि योजना के तहत विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अधिशाषी अधिकारी अरविंद त्रिपाठी के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकरनगर मोहम्मद नसीम खान ने नगर क्षेत्र के लगभग 200 स्ट्रीट फूड वेंडर्स पथ विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा एवं योजना से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी।
इस दौरान पथ विक्रेताओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित भोजन परोसने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तथा स्वरोजगार को मजबूत बनाने संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद टांडा के कर अधीक्षक शमशाद जुबेर, राजस्व निरीक्षक श्री सलमान खान, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल स्ट्रीट फूड वेंडर्स को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कारगर साबित होगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी सुरक्षित व स्वच्छ खानपान उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।
स्थान: नगर पालिका परिषद टांडा सभागार, अवसर: 16 दिवसीय लोककल्याण मेला, योजना: पीएम स्वनिधि योजना, लाभार्थी: लगभग 200 पथ विक्रेता, विशेषज्ञ प्रशिक्षण: खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद नसीम खान



