रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टांडा (अंबेडकरनगर) शुक्रवार 17 अक्टूबर 2025। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत आज नगर पालिका परिषद टांडा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अगुवाई विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शकुंतला देवी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी पुलिस टीम व महिला कांस्टेबलों के साथ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसएचओ दीपक सिंह रघुवंशी ने छात्राओं को सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देते हुए कहा कि -“अगर किसी भी स्थिति में खतरा महसूस हो या कोई परेशानी सामने आए, तो यदि हेल्पलाइन के कोई अन्य नम्बर नही याद आता या समझ नही आता तो तुरंत 112 डायल करें। यह नंबर हर मर्ज की दवा है – तुरंत मदद मिलेगी।”
उन्होंने छात्राओं को सड़क सुरक्षा, सोशल मीडिया पर सावधानी, तथा स्वयं की रक्षा के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी बेटी खुद को असुरक्षित महसूस न करे।
मिशन शक्ति 05.0 कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती शकुंतला ने भी प्रेरणादायक “गुरु मंत्र” देते हुए कहा -“हमारे विद्यालय की छात्राएँ ज्ञान और संस्कार की संगम हैं। शिक्षा ही सच्चा सशक्तिकरण है।
आपको अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहकर पूरी ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। कमजोरी जीवन का हिस्सा है, लेकिन उसे तोड़ना ही असली ताकत है — और यही मिशन शक्ति का उद्देश्य भी है।”
प्रधानाचार्या ने थाना प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समय-समय पर विद्यालय आकर छात्राओं को मार्गदर्शन देते हैं, जिससे छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है,
और वे सामाजिक जागरूकता के साथ आगे बढ़ती हैं। कार्यक्रम में छात्राओं ने भी पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा संबंधी सवाल पूछे जिनका समाधान पुलिस टीम ने सहज और व्यवहारिक तरीके से दिया।
तदउपरांत टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक रघुवंशी वहा से निकल कर नगरक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में होने वाले जुमे की नमाज़ के उद्देश्य से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमण किया हालांकि टांडा नगरक्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में जुमे की नमाज़ सम्पन्न हुई।



