टांडा विधानसभा क्षेत्रों में 20 मीटर ऊंचा 101 हाईमास्ट लाइटों का लगेगा खंभा”चारों तरफ रहेगा उजाला ही उजाला”राममूर्ति वर्मा।
NEWS10PLUS -Editor In Cheef- मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : टाण्डा विधानसभा में लगने जा रहा 20 मीटर लम्बा 101 हाईमास्ट लाइटों का पोल,चारों तरफ रहेगा-
उजाला ही उजाला उक्त बातें मै स्वयम नही कह रहा हूं बल्कि समाजवादी पार्टी के टाण्डा विधानसभा विधायक राममूर्ति वर्मा ने अपने कार्यकाल ऑफिस पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बीच कही ये बात –
उन्होंने कहा टाण्डा विधानसभा में सपा विधायक निधि से कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों सहित अन्य स्थानों पर कार्य करवाया जा चुका है और अभी होना बाकी है जिसे अति शीघ्र करवाने का प्रयास जारी है।
निश्चित रूप से बाकी कार्यों को पूरा कराने के बाद दिखाया व बताया जायेगा फिलहाल विधायक निधि से 20 मीटर ऊंचा बढ़िया क्वालिटी का 101 हाईमास्ट लाइटों का पोल लगने जा रहा है।
जो टाण्डा विधानसभा क्षेत्र में लगाया जाएगा। बताते चलूं सरकार द्वारा शहर,तथा देहात क्षेत्रों के विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए अपने मंत्रियों, विधायकों को करोड़ों रुपये
विधायक निधि के तौर पर प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रदान किया जाता है, जिससे कि जनप्रतिनिधि, द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं में –
रोड, खड़ंजा, नाली, शौचालय, बारातघर, लाइट, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य आदि शामिल है। वही टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा द्वारा अनवरत अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्य करवाया जा रहा है।
साथ साथ धार्मिक स्थलों पर भी सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जा चुका है। अब टाण्डा सहित विधानसभा क्षेत्रों में विधायक राममूर्ति वर्मा द्वारा जल्द ही 101हाईमास्ट 20 मीटर ऊंचा पोल लगाया जायेगा।
उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से मौजूद रहे सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, नगर अध्यक्ष सैय्यद कसीम अशरफ,अब्दुल माबूद एडवोकेट, अमित वर्मा, अनिल वर्मा, मुशीर आलम, अंजु दूबे, मुम्ताज़, रघुनाथ यादव, कार्यालय प्रभारी आदि सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यहा से एक बार फिर से बताते चलूं हाईमास्ट लाइटिंग एक प्रकार की आउटडोर लाइटिंग है. इसका इस्तेमाल बड़े बाहरी स्थानों को रोशन करने के लिए किया जाता है।