Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

🚨 अम्बेडकरनगर एसपी केशव कुमार का बड़ा बयान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

❌ “56 लड़कियों के अपहरण” वाली खबर भ्रामक – कांटेंट को तोड़-मरोड़ कर किया गया पेश -एसपी ने किया कड़ा खंडन

अम्बेडकरनगर ! कतिपय एक समाचार में प्रकाशित कांटेंट जिसमें “एक माह में 56 युवतियों के अपहरण” संबंधी खबर पर पुलिस अधीक्षक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह की खबरें पूरी तरह भ्रामक और तथ्यों से परे हैं।

एसपी ने बताया – ➡️ बीते एक माह में जो मुकदमे दर्ज हुए थे, उनमें से 49 लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है

➡️ इन प्रकरणों में अधिकतर मामले  प्रेम-प्रसंग और लोकमेंट से जुड़े पाए गए हैं। ➡️ केवल 05 प्रकरण ऐसे हैं जो अलग-अलग धर्मों से संबंधित हैं

इनमें से 03 मामलों में लड़के मुस्लिम और लड़कियां हिंदू थीं। तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया गया है और अभियुक्तों पर साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा चुकी है।

02 मामलों में लड़के हिंदू और लड़कियां मुस्लिम थीं। इनमें से एक लड़की सकुशल बरामद हो चुकी है, जबकि दूसरी ने माननीय हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की है।

पुलिस अधीक्षक ने दोहराते हुए कहा कि –
सभी 49 बरामद लड़कियां पूरी तरह सुरक्षित हैं। सभी मामलों में बीएनएस के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए गए हैं। संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ नियम अनुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है।

एसपी का स्पष्ट संदेश:
“भ्रामक खबरें फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है?.. जो लोग तथ्यों को तोड़-मरोड़कर समाज में भ्रम फैला रहे हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।”

सारांश
👉 “56 अपहरण” जैसी सनसनीखेज़ रिपोर्ट झूठी और भ्रामक बताई गई?…
👉 हकीकत में 49 लड़कियां बरामद और सुरक्षित, मात्र 05 प्रकरण धर्म से जुड़े हुए
👉 पुलिस ने अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई की और मीडिया से तथ्य आधारित खबरें प्रकाशित करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!