रिपोर्ट – News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद| अम्बेडकर नगर ! एटीपीसी टांडा में 77वाँ गणतंत्र दिवस आवासीय परिसर स्थित उमंग स्टेडियम में हर्षोल्लास, उल्लास और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में
भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान एवं एनटीपीसी गीत की गूंज के बीच उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया।
आयोजित परेड में डालीम्स स्कूल, विवेकानन्द शिशुकुंज, विद्युत परिषद राजकीय इंटर कॉलेज, बेसिक प्राइमरी स्कूल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) एवं आवासीय परिसर सुरक्षा बल की टुकड़ियों ने अनुशासित एवं आकर्षक सहभागिता की, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक
शुभकामनाएँ दीं। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने राष्ट्र निर्माण में ऊर्जा क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका, सुरक्षा के प्रति सतर्कता, अनुशासन तथा संगठनात्मक एकजुटता के महत्व पर प्रकाश डाला।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम के दौरान ब्लूमिंग बड्स, बाल भवन, विद्युत परिषद राजकीय इंटर कॉलेज, विवेकानन्द शिशुकुंज, ज्ञान ज्योति स्कूल एवं डालीम्स स्कूल के बच्चों द्वारा
देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनकी उपस्थित जनसमूह ने मुक्तकंठ से सराहना की।
तिरंगे की अनूठी प्रस्तुति एवं सामाजिक सरोकार
इस अवसर पर CISF की अग्निशमन शाखा द्वारा तिरंगे के रंगों से सजी आकर्षक प्रस्तुति दी गई। साथ ही एन.एफ.एन. दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के सौजन्य से आसपास के जरूरतमंद दिव्यांगजनों को तिपहिया साइकिल वितरित कर सामाजिक उत्तरदायित्व का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान
समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य, अनुकरणीय प्रदर्शन एवं मानवीय सेवाओं के लिए कर्मचारियों, CISF जवानों एवं संविदा कर्मियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) आर.एन. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सतर्कता) एस.सी. सिंह, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन)
रजनीश कुमार खेतान सहित सभी विभागाध्यक्ष, गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संघमित्रा परिदा एवं सदस्यगण, अधिकारी, कर्मचारी, संविदा कर्मी, CISF के जवान तथा उनके परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।



