Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

🇮🇳 अम्बेडकर नगर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न, छात्राओं की प्रस्तुतियों ने मोहा मन 🇮🇳

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट – News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद| टांडा अम्बेडकर नगर जनपद में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरे उत्साह, गौरव और देशभक्ति के माहौल में किया गया। टांडा तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी टांडा डॉ. शशिशेखर ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ध्वजारोहण के उपरांत टांडा तहसील प्रांगण में विभिन्न विद्यालयों से पहुंची छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम मेंरंग भर दिए। साथ ही एम.वी.एस. स्कूल की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं, एस.वी.एम. स्कूल की छात्राओं की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी डॉ. शशिशेखर ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक और संवैधानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि

यह दिन हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है। उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही मतदाता दिवस के तहत 18 वर्ष की छात्राओं को मतदाता सूची से जुड़ने के लिए प्रेरित किया! 

इस अवसर पर तहसीलदार निखिलेश कुमार ने देशभक्ति गीत गाकर समूचे वातावरण को देशप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों और नागरिकों की बड़ी संख्या मौजूद रही। समूचा आयोजन अनुशासन, उल्लास और राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ।

साथ ही उपजिलाधिकारी डॉ शशिशेखर ने मतदाता दिवस के तहत 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी मतदाता छात्राओं को सम्मानित किया और उन्हें अपने आसपास पड़ोस के 18 वर्ष की छात्राओं और महिलाओं को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए जागरूक किया गया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर टांडा तहसील परिसर में भव्य सजावें के साथ रंगोलियों से तहसील प्रांगण सजा हुआ था। जहां छात्राओं की मनमोहक झांकियां देखने के लिए

दर्शक उत्साहित नज़र आए उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे उपजिलाधिकारी डॉ शशिशेखर, तहसीलदार निखिलेश कुमार, नायब तहसीलदार आमरिश कुमार, सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!