रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद टांडा अम्बेडकरनगर। आदित्य बिड़ला समूह की अग्रणी इकाई अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, यूनिट–टांडा सीमेंट वर्क्स में 77वाँ गणतंत्र दिवस कॉलोनी परिसर स्थित खेल मैदान में हर्षोल्लास, उत्साह एवं देशभक्ति के वातावरण में भव्य रूप से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः ध्वजारोहण से हुई, जिसे मुख्य अतिथि यूनिट हेड नागेश उपाध्याय ने संपन्न किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ,
जिसमें उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य अतिथियों ने देश की एकता, अखंडता तथा भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
🇮🇳 संविधान के मूल्यों एवं कर्तव्यबोध पर दिया संदेश

उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों से अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने तथा सुरक्षित, अनुशासित एवं समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान वर्ष 2025 में संयंत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों एवं श्रमिकों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही कॉलोनी परिसर में कंपनी द्वारा आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।
आभार एवं शुभकामनाओं के साथ समापन
इस अवसर पर एचआर हेड करुणा करण तिवारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं तथा प्रतिभागियों, दर्शकों एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया।
गरिमामयी उपस्थिति
समारोह में आत्मानंद पांडे, सौरभ मिश्रा, शंकर देवरा, उमेश राठौड़, कुलदीप कुमार, लक्ष्मण रावल, चंदन ठाकुर, सुदीप पांडे, कृष्णा सिंह, अरविंद मेहता, मनोज साह एवं अजय मिश्रा सहित
बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती रहा अल्ट्राटेक सीमेंट में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में एचआर हेड,करुणा करण तिवारी, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, यूनिटः टांडा सीमेंट वर्क्स ने न्यूज टेन प्ल्स के एडिटर से वार्ता कर जानकारी दी।



