रिपोर्ट News10plus एडिटर
अंबेडकर नगर ! 17 सितम्बर 2025 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आज कलेक्ट्रेट परिसर, अंबेडकरनगर में 15 दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस प्रदर्शनी का आयोजन
सूचना विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और, न्यू इंडिया @2047 की परिकल्पना तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं और उपलब्धियों को आकर्षक चित्रों व दस्तावेजों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
उद्घाटन समारोह
प्रदर्शनी का शुभारंभ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण/प्रभारी मंत्री अंबेडकरनगर श्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद ,मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला तथा भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
अवलोकन और सराहना
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारियों,
कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर गहरी रुचि दिखाई। सभी ने इसे प्रधानमंत्री के विज़न और सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुँचाने की प्रभावी पहल बताया।
आमजन के लिए खुला द्वार
प्रदर्शनी प्रतिदिन आम नागरिकों के लिए खुली रहेगी। यहाँ लोग केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और प्रधानमंत्री के जीवनवृत्त व विकास यात्रा से जुड़ सकेंगे।
खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित, न्यू इंडिया @2047 का विज़न प्रस्तुत,यूपी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का चित्रण, जनमानस के लिए प्रतिदिन खुली रहेगी प्रदर्शनी



